देवघर : दो दिनों में यातायात पुलिस ने पांच लाख रुपये से अधिक वसूला जुर्माना

सीमावर्ती बिहार के चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीटांड़ इलाके में सोमवार की सुबह बाइक सवार युवक को एक तेज गति से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि बाइक सवार युवक उछल कर दूर जा गिरा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2023 2:50 AM

देवघर यातायात पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग को लेकर हडकंप है. दो दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने 143 वाहनों को चेक किया जिसमें की 135 वाहनों पर जुर्माना लगाकर कुल 5.74 लाख रुपये वसूला है. यह जानकारी सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 31 लोगों का लाइसेंस जब्त किया गया है, जिसे निलंबित करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय को भेज दिया गया है. वहीं कुल आठ वाहनों को जब्त किया है.

बोलेरो और बाइक में टक्कर, युवक की स्थिति नाजुक

सीमावर्ती बिहार के चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीटांड़ इलाके में सोमवार की सुबह बाइक सवार युवक को एक तेज गति से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि बाइक सवार युवक उछल कर दूर जा गिरा. स्थानीय लोगों और चंद्रमनडीह पुलिस ने तेलुआडीह निवासी घायल महाराज शर्मा को इलाज के लिए चकाई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर नाजुक स्थिति में उसे रेफर कर दिया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है. युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान इलाके के रूप में हुई है. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बाइक से मछली लाने के लिए बसुकीटांड़ जा रहा था. इसी क्रम में यह घटना हुई. चंद्रमनडीह पुलिस ने मौके से बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया, जबकि चालक फरार हो गया.

Also Read: देवघर : प्रकृति की सुरक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने नौखिल बांध पहुंचा प्रशासन

Next Article

Exit mobile version