Traffic Rules Violation: ओवरलोडिंग व बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले 608 लोगों से वसूला 1.40 करोड़ जुर्माना

वित्तीय वर्ष 2022-23 में देवघर जिला परिवहन विभाग ने चेकिंग के दौरान जुर्माने के तौर पर 1618 वाहनों का चालान काटा, जिससे 1,38,21,326 रुपये की वसूली की गयी है. सबसे अधिक मामले वैध कागजात नहीं दिखाने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2023 10:47 PM

देवघर: यातायात नियमों के उल्लंघन पर विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी लोग न ही अपनी सुरक्षा के प्रति और न ही नियमों को लेकर गंभीरता दिखा रहे हैं. पिछले एक साल में परिवहन विभाग की कार्रवाई में लगे जुर्माने की रकम तो यही बता रही है कि लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं हैं. जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला परिवहन विभाग ने चेकिंग के दौरान जुर्माने के तौर पर 1618 वाहनों का चालान काटा, जिससे 1,38,21,326 रुपये की वसूली की गयी है. सबसे अधिक मामले वैध कागजात नहीं दिखाने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के हैं. इसके बाद ओवरलोड, ट्रिपल लोड और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गयी है. विभाग ने 487 लोगों का लाइसेंस भी निलंबित किया है.

किस मद में कितने चालान

कागजात नहीं दिखाने और काम में बाधा -780

अपना वाहन दूसरे को चलाने देना – 09

बिना लाइसेंस के वाहन चलाना-52

वाहन चलाने के दौरान कागजात नहीं दिखाना- 22

स्पीड ड्राइविंग – 35

रैश ड्राइविंग- 104

ड्रिंक एंड ड्राइव – 03

ब्लैक शीशा का उपयोग करने और सिगरेट पीते हुए वाहन चलाना -197

बिना निबंधन, बिना फिटनेस एवं बिना परमिट के वाहन चलाना- 541

ओवर लोड, ट्रिपल लोड एवं बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना – 608

बिना इंश्योरेंस के मामले 137

किस महीने कितनी वसूली

अप्रैल 2022-1190000

मई -739550

जून- 1100650

जुलाई-527050

अगस्त-1289650

सितंबर-1320500

अक्टूबर -1498050

नवंबर -1919951

दिसंबर-971600

जनवरी 2023-917400

फरवरी -1094500

मार्च -1252425

Next Article

Exit mobile version