केक काटकर मनाया गया श्याम बाबा का जन्मोत्सव

राम मंदिर ठाकुरबाड़ी से निकाली गयी निशान यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:56 PM
an image

मधुपुर. शहर के पंचमंदिर रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में मंगलवार को बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. श्याम सेवक कल्याण संघ व श्याम दीवानी की संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में श्याम दीवानी की टोली द्वारा राम मंदिर ठाकुरबाड़ी से निशान यात्रा निकाली गयी. 51 महिला भक्तों की ओर से यह निशान यात्रा गांधी चौक, हटिया रोड होते हुए पंच मंदिर रोड स्थित श्याम मंदिर में अर्पित किया गया. इस अवसर पर सभी भक्त नाचते झूमते हुए बाबा श्याम का निशान उठाए हुए थे और जय श्री श्याम के नाम का जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया. निशान अर्पण करने के बाद सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया व पूजा-अर्चना की गयी. संध्या में स्थानीय कलाकार राधेश्याम अग्रवाल व कुणाल बथवाल की ओर से भजन का आयोजन किया गया. जहां सभी श्रद्धालु झूमते नजर आये. वहीं, केक काटकर श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया और सभी के बीच बांटा गया. मौके पर राधे श्याम अग्रवाल, कन्हैया लाल कन्नू, विकास डालमिया, पप्पू मरोदिया, श्रवण अग्रवाल, मनोज डालमिया, सुनीता भोपालपुरिया, सुधा गुटगुटिया, पायल मोदी, नीलम डालमिया, मनीषा डालमिया आदि मौजूद थे. —————————————————————————————————— पूजन, भजन व ध्वजा अर्पण कर मनाया गया श्री श्याम जन्मोत्सव राम मंदिर ठाकुरबाड़ी से निकाली गयी निशान यात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version