Train News: दुर्गा पूजा से पहले देवघर को दो नई ईएमयू ट्रेन की सौगात, जानें रूट और टाइमिंग

देवघर के लोगों को दुर्गा पूजा से पहले दो ईएमयू ट्रेन की सौगात मिल रही है, देवघर-पटना झाझा और देवघर-झाझा इएमयू. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. आइए इन ट्रेनों के रूट और समय सारणी जानते हैं -

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2023 11:15 AM

Deoghar Train News: दुर्गा पूजा के पहले 13 अक्तूबर को देवघर से एक साथ दो ईएमयू ट्रेन की सौगात मिलेगी. रेलवे से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत देवघर-पटना इएमयू ट्रेन को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखायेंगे. सुबह 6:30 बजे समारोहपूर्वक सांसद डॉ दुबे देवघर स्टेशन से देवघर-पटना इएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, यह ट्रेन पटना चली जायेगी. वहीं 13 अक्टूबर को ही शाम में जसीडीह- झाझा जिस इएमयू ट्रेन का विस्तारीकरण हुआ है. वह ट्रेन 18:20 बजे देवघर स्टेशन से झाझा के लिए खुलेगी. देवघर स्टेशन से शाम में खुलने वाली यह इएमयू ट्रेन 19:30 बजे झाझा स्टेशन पहुंच जायेगी. रेलवे ने देवघर से खुलने वाली दोनों इएमयू ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी है.

दोनों ट्रेनों की नयी समय-सारणी

देवघर — पटना इएमयू

देवघर स्टेशन — 6:50 बजे

जसीडीह जंक्शन — 07:00 बजे

झाझा स्टेशन — 08:30 बजे

पटना जंक्शन — 14:30 बजे

पटना — देवघर इएमयू

पटना जंक्शन — 09:55 बजे

झाझा स्टेशन — 16:05 बजे

जसीडीह जंक्शन — 17:00 बजे

देवघर स्टेशन — 17:20 बजे

देवघर — झाझा इएमयू

देवघर स्टेशन — 18:20 बजे

जसीडीह जंक्शन — 18:31 बजे

झाझा स्टेशन — 19:30 बजे

झाझा — देवघर इएमयू

झाझा स्टेशन — 5:05 बजे

जसीडीह जंक्शन — 6:00 बजे

देवघर स्टेशन — 6:15 बजे

Train news: दुर्गा पूजा से पहले देवघर को दो नई ईएमयू ट्रेन की सौगात, जानें रूट और टाइमिंग 3

आज से तीन दिनों तक नहीं चलेगी लोकल ट्रेन, यात्रियों को होगी परेशानी

चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित राउरकेला यार्ड री-मॉडलिंग व नन इंटर लॉकिंग वर्क के कारण 11 से 15 अक्तूबर तक मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चलने वाली सभी लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया है. इसमें सबसे अधिक परेशानी डेली अप डाउन करने वाले यात्रियों को होगी. त्योहारी सीजन में लोगों को सड़क मार्ग का सहारा लेना होगा. छोटे स्टेशनों में सफर के लिए तीन दिनों तक एक भी लोकल ट्रेन नहीं चलेगी. दशहरा नजदीक होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होगी. इससे यात्री तो परेशान होंगे ही, रेलवे को भी आर्थिक हानि उठानी पड़ेगी. इससे पहले 29 सितंबर से 10 अक्तूबर तक प्री इंटर लॉकिंग कार्य हुआ. इस दौरान भी चक्रधरपुर से कोई लोकल व पैसेंजर ट्रेनें नहीं चली.

Also Read: Train News: झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें 9-15 अक्टूबर तक रद्द, कई शाॅर्ट टर्मिनेट, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version