Deoghar News : छात्रों को मिली अंतरराष्ट्रीय व्यंजन बनाने की ट्रेनिंग
फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में शनिवार को फूड इंडस्ट्री में नये ट्रेंड पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें राजस्थान के जोधपुर स्थित दी उमेद पैलेस के एग्जीक्यूटिव शेफ राजेश जोशी ने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय व्यंजन बनाने की ट्रेनिंग दी.
देवघर. फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में शनिवार को फूड इंडस्ट्री में नये ट्रेंड पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें राजस्थान के जोधपुर स्थित दी उमेद पैलेस के एग्जीक्यूटिव शेफ राजेश जोशी ने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय व्यंजन बनाने की ट्रेनिंग दी. इस दौरान शेफ श्री जोशी ने पोषक तत्वों से भरपूर भोजन के साथ ही स्वस्थ जीवन शैली के लिए भी छात्रों को प्रेरित किया. विद्यार्थियों ने कार्यशाला में कई प्रश्न भी किये, जिसमें शेफ ने विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर प्राचार्य डॉ नृपेन्द्र सिंह लिंगवाल, सुरोजीत नामाता, अनुपम आलोक, स्वेता लिंगवाल आदि मौजूद थे. |
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है