Deoghar News : एसआइएमएस पोर्टल पर आंकड़े अपलोड करने का दिया प्रशिक्षण

सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के एचआइएमएस पोर्टल को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी सीएस डॉ जेके चौधरी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:26 PM
an image

संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के एचआइएमएस पोर्टल को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी सीएस डॉ जेके चौधरी ने की. वहीं प्रशिक्षण डीएस डॉ प्रभात रंजन, डॉ मनीष शेखर, डीपीएम समरेश सिंह, वीसीसीएम मनीष सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरव कुमार ने प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिला के सभी सीएचसी, पीएचसी के बीपीएम, बाम तथा कंप्यूटर ऑपरेटर, जो स्वास्थ्य विभाग के एचआइएमएक पोर्टल पर कार्य करते हैं, उन्हें प्रशिक्षित किया गया. साथ ही कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत किये जाने वाले सभी कार्याें को ससमय इस पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि राज्य से लेकर केंद्र स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के उपलब्धि को ससमय देखा जा सके. साथ ही पोर्टल पर सही व बिना किसी गलती के कार्य करने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version