Deoghar news : प्लस पोलियो अभियान को लेकर सहिया व सहिया साथी को मिला प्रशिक्षण

पालोजोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में दिया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:42 PM
an image

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को पोलियो अभियान को लेकर सहिया व सहिया साथी को दिया गया प्रशिक्षण. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने डब्ल्यूएचओ मॉनिटर नरेंद्र नाथा के साथ सहिया व सहिया साथी को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, बीएएम प्रवीण कुमार उपस्थित रहे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिसबर माह में चलाए जाने वाले प्लस पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने को लेकर निर्देश दिया गया. प्रभारी ने कहा कि किसी भी सूरत में फल्स पी नहीं मिलना चाहिए. फल्स पी मिलने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा प्रशिक्षण में नियमित टीकाकरण, लक्ष्य के अनुरूप बंध्याकरण सहित अन्य कार्यक्रमों को पुरा करने का निर्देश दिया गया. संस्थागत प्रसव को बढ़ाने का निर्देश भी प्रभारी ने सहिया को दिया.

प्रशिक्षण के उपरांत प्रभारी ने आउटसोर्सिंग कर्मियों के साथ की बैठक:

प्रशिक्षण के उपरांत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बालाजी व फ्रंटलाइन कंपनी के आउटसोर्सिंग कर्मियों संग बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और सबों को अपने दायित्वों को निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने को कहा. मौके पर तपन कुमार, मुन्ना कुमार, सफीक अंसारी, सेवाधन मुर्मू, अमित कुमार, सौरभ कुमार, राजू हाड़ी, जयंती देवी, राजू कुमार, शिवशंकर चौधरी, राजेश दास आदि मौजूद थे.

———————————

क्षेत्र का एक भी बच्चा प्लस पोलियो की खुराक से नहीं रहे वंचित : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version