मनाया गया विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस, किशोरी व महिलाओं को किया जागरूक
मारगोमुंडा के पिपरा गांव में स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया. इस दौरान संस्था के लोगों ने बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में महिलाओं को बताया.
मारगोमुंडा . प्रखंड क्षेत्र की पिपरा पंचायत के पिपरा गांव में आश्रय व लोरियल के तत्वावधान में मंगलवार को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर किशोरियों को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस को लेकर जागरूक किया गया. मौके पर संस्था के मुस्कान परवीन ने किशोरियों को बताया कि माहवारी महिला व किशोरियों के लिए चार पांच दिनों तक चलने वाली एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिससे एक उम्र के बाद हर महिला को गुजरना पड़ता है. संस्था के प्रतिनिधि ने कहा कि इस दौरान महिलाओं को साफ सफाई को लेकर खास ध्यान रखने की आवश्यकता होती है, जिसकी अनदेखी करने पर महिलाओं को कई बार कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. माहवारी के दौरान बरती जाने वाली इस लापरवाही के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 28 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है. माहवारी के समय स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखते हुए सुरक्षित निबटान होना चाहिए. इस दौरान महिलाओं को बताया गया कि पैड का इस्तेमाल करें और उसको जहां-तहां नहीं फेंकना चाहिए. उसे पेपर में लपेट कर गढ्ढे में डालकर ऊपर से मिट्टी डालकर ढक देना चाहिए. मौके पर तमन्ना परवीन, किरण कुमारी, अशमीन परवीन, गजाला परवीन समेत दर्जनों किशोरियां मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है