24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जून को होने वाले मतदान को लेकर स्वास्थ्य कर्मी व सहियाओं को शिविर में दिया प्रशिक्षण

मधुपुर के करौं सीएचसी सभागार में स्वास्थ्य कर्मियो के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एक जून को होने वाले मतदान के लिए कर्मियों को कई तरह की जानकारी दी गयी.

करौं . गोड्डा लोकसभा आम चुनाव में मतदाता व मतदान कर्मियों के लिए किसी भी इमरजेंसी में मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. गुरुवार को करौं व मारगोमुडा प्रखंड की सभी सहियाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण सीएचसी सभागार में दिया गया. करौं व मारगोमुंडा बीडीओ ने संयुक्त रूप से सभी सहियाओं से कहा कि आचार संहिता का पालन करते हुए सभी सहिया प्रातः पांच बजे तक बूथ पर उपलब्ध हो जायेंगे. प्रशिक्षण में चिकित्सा प्रभारी डा. केके सिंह व जिला के नोडल पदाधिकारी डा. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सहिया एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं कलस्टर वाइज 20 मेडिकल टीमों का भी गठन किया गया है, जिसमें चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम, पैरामेडिकल कर्मी और सहिया की ड्यूटी लिस्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है. सभी प्रतिनियुक्त कर्मी को प्रतिनियुक्ति पत्र भी दे दिया गया है. एक जून को मतदान के लिए अपने अपने क्लस्टर और मतदान केंद्र पर समय से फर्स्ट एड किट के साथ उपलब्ध रहेंगे. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डा. के के सिंह ने संबंधित कर्मियों की बीमारी से संबंधित उपचार के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर डा. अरुण कुमार, डा. राकेश सिंह, डा. अरुप धल, डीपीसी प्रवीण सिंह, बेम संजय पाठक, बीडीएम अमित कुमार, बीटीटी लखन लाल सिंह, महेंद्र सिंह, मंतोष मिर्धा, मनोरंजन राय, मोनी खातून, आमना खातून, तम्मना खातून, शिला राय, लक्ष्मी राय, मीणा मिश्रा, रूपा देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें