संवाददाता,देवघर. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) महाअभियान के लिए शुक्रवार को पहले बैच के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी शुरूआत सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के सभागार में की गयी. इस दौरान राज्य मुख्यालय से आए राज्य भीबीडी सलाहकार बिनय कुमार, राज्य भीबीडी सलाहकार सहबाज, जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव, एम्स से डॉ विजित विश्वास, डब्लूएचओ, एनटीडी के जोनल कोर्डिनेटर डॉ हसीबूर जमीन हक़, पीरामल फाउंडेशन के जिला लीड विजय प्रकाश पांडेय तथा सीएफएआर संस्था, पटना के रणविजय कुमार व सहयोगी आदि उपस्थित थे. बताया कि बारी-बारी से इस जिला स्तरीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से आगामी एमडीए महाअभियान कार्यक्रम को जमीनी स्तर से सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ उन्मुखीकरण -सह- प्रशिक्षण दिया. इसमें कुल 65 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. जिन्हें फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एमडीए महाअभियान के सफल संचालन हेतु प्री एमडीए, ड्यूरिंग एमडीए व पोस्ट एमडीए कार्यक्रम के संपादित किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों, इनके कार्य व दायित्व आदि के बारे में विस्तारपूर्वक पीपीटी के माध्यम से बताया. सभी ने अंत में फाइलेरिया मुक्ति के लिए शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है