तसर कीट पालकों काे दिया गया प्रशिक्षण

मधुपुर के बावन बीघा स्थित बुनियादी बीज गुणन एवं प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय मधुपुर में कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:15 PM

मधुपुर. शहर के बावन बीघा स्थित बुनियादी बीज गुणन एवं प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय मधुपुर में आरएसआरएस, दुमका, बीएसएम व टीसी, काठीकुंड और पीपीसी, बेंगाबाद के वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञों ने तसर कीट पलकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया. वैज्ञानिकों ने किसान प्रशिक्षुओं को विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया. किसानों को तसर मेजबान पौधे उगाने, मुख्य खेत में प्रत्यारोपण, अंतराल भरने, सांस्कृतिक संचालन जैसे छंटाई, पोलार्डिंग, बेसिन तैयारी, वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग, निराई, तसर रेशमकीट पालन, रोगों के प्रकार, तसर रेशमकीट पालन में रोग प्रबंधन, दाना संचालन और गुणवत्ता वाले डीएफएलएस उत्पादन, रोग मुक्त अंडे देने की तैयारी के लिए लार्वा, प्यूपल, मदर मोथ की जांच और तसर रेशम कीट पालन के आर्थिक लाभ के बारे में प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षुओं को बेसिन, बैग और पुरस्कार जैसे प्रशिक्षण किट वितरित किया. कार्यक्रम में तसर किसानों ने तसर रेशमकीट पालन और दाना संचालन पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. प्रशिक्षण में वैज्ञानिक-सी और प्रभारी अधिकारी डॉ. सी सेल्वराज के नेतृत्व में तकनीकी अधिकारी मो. कलीमुद्दीन, मनोज कुमार दास, समीर कुमार बल और नंदकिशोर दास मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version