Deoghar news : अपार आइडी बनाने समेत अन्य कार्यक्रमों को लेकर शिक्षकों को कार्यशाला में दिया प्रशिक्षण

अनारकली प्लस टू स्कूल में शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें यू डाइस प्लस, अपार आइडी जनरेशन सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर सभी को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:27 PM
an image

प्रतिनिधि, पालोजोरी. अनारकली प्लस टू स्कूल सभागार में गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न संकुलों से टैग स्कूलों के शिक्षकों के एकदिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा परियोजना के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मुख्य रूप से यू डाइस प्लस पोर्टल में स्टूडेंट मोडॅयूल ड्राप बॉक्स से स्टूडेंट को इंर्पोट, अपार आइडी जेनरेशन की जानकारी एमआईएस को-ऑर्डिनेटर ने दी. बीपीओ नारायण मंडल ने कार्यशाला के माध्यम से प्रखंड में संचालित सभी सरकारी, निजी स्कूल के साथा-साथ मदरसा में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं तक के कक्षा संचालन को लेकर जानकारी दी. बताया कि यू डायस प्लस पोर्टल में स्टूडेंट मॉड्यूल में ड्रॉप बॉक्स से स्टूडेंट को इंपोर्ट करना, पोर्टल में स्टूडेंट मॉड्यूल से जीई, ईपी, एफपी का अपडेट करना, अपार आइडी के निर्माण में विशेष रूप से ध्यान दिया जाये. इसके अलावा एमडीएम संचालन, एमडीएम की रिर्पोटिंग, ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति सहित अन्य गतिविधियों को नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया, साथ ही कहा कि इन कार्यों की मॉनिटरिंग जिला व राज्य स्तर से की जा रही है और इसमें कोताही बरतने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version