Deoghar news : ओरिएयंटेशन प्रोग्राम के जरिये शिक्षकों को डिजिटल संसाधनों के उपयोग के बारे में बताया
डायट में दो दिवसीय ओरिएयंटेशन सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी ने किया. इस दौरन ओरिएयंटेशन प्रोग्राम के महत्व के बारे में भी बताया.
प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) में दीक्षा पर दो दिवसीय का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी मधुकर कुमार ने किया. कार्यक्रम में एरिया ऑफिसर, एडीपीओ, बीपीओ, बीआरपी सहित अन्य शिक्षा विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. प्रशिक्षण के दौरान दीक्षा प्लेटफार्म का परिचय, डिजिटल टेक्नोलॉजी के महत्व, नयी शिक्षा नीति और डिजिटलीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया, साथ ही क्विज का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रतिभागियों ने दीक्षा प्लेटफार्म को प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प लिया. इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि दीक्षा एक अत्याधुनिक और व्यापक डिजिटल प्लेटफार्म है, जो शिक्षकों और छात्रों के बीच शिक्षा की गुणवत्ता का सुधार करने में काफी सहायक है. प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को दीक्षा प्लेटफार्म की विशेषताओं और उसके प्रभावी उपयोग से परिचित कराना था. वहीं नोडल अधिकारी सह प्रशिक्षक मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह प्लेटफार्म शिक्षकों को डिजिटल संसाधनों का उपयोग, सिखाने और छात्रों के लर्निंग आउटकम को बेहतर बनाने में सहायक है. दीक्षा एप पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शिक्षा में नवाचार और प्रौद्योगिकी के समावेश को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. शिक्षा अधिकारियों ने दीक्षा एप की विभिन्न विशेषताओं और उसके उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसका उद्देश्य शिक्षा अधिकारियों के कौशल विकास को बढ़ावा देना और उन्हें दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षा को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाने में सक्षम है. मौके पर एरिया ऑफिसर सेंट मर्सी टुडू, कैलाश मरांडी, बीपीओ रमेश झा, मनोज मंडल, नारायण मंडल, संदीप मोदी, वीणा हेलेन टुडू, बीआरपी सीतांशु, जय वैद्यनाथ, प्रशिक्षक शोभा कुमारी इति कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है