फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में सहिया, सेविका सहित अन्य कार्यकर्ताओं का फाइलेरिया उन्मूलन प्रशिक्षण
मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में मंगलवार को अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शाहिद की अध्यक्षता में नोनियाद, ताराजोरी व सिंघो की सहिया, सेविका सहित अन्य कार्यकर्ताओं का फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 10 से 25 फ़रवरी तक चलने वाले कार्यक्रम सर्वजन दवा सेवन के सफल संचालन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में परिवार पंजी को भरनें, दीवार लेखन, फिंगर मार्किंग, प्रतिवेदन, प्रचार प्रसार, दवाई की खुराक तथा खिलाने के तरीके के बारे में बताया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन 10 फ़रवरी को आंगनबाड़ी सहित सभी बूथ पर फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जायेगी. साथ ही छुटे हुए व्यक्तियों को कार्यकर्ता 11 से 25 फ़रवरी तक घर-घर जाकर दवा खिलायेंगे. किसी भी व्यक्तियों को खाली पेट दवाई नहीं खिलनी है. गर्भवती महिला तथा अत्यंत गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवाई नहीं खिलाना है. सभी स्वास्थ्य व्यक्तियों को आवश्य रूप से फाइलेरिया रोधी दवा खाना चाहिए. ताकि फाइलेरिया होने से बचा जा सके. मौके पर डॉ रंजीत कुमार श्रीवास्तव, एमटीएस तपन कुमार, प्रशांत कुमार झा, एमपीडब्लू अजय कुमार दास, बिनोद कुमार दास, संजीव कुमार, मो. तनवीर आलम, बीटीटी समेत सहिया साथी सहिया कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है