Deoghar News : एचपीवी के संक्रमण से होता है सर्वाइकल कैंसर : प्रभारी सीएस
जिला एनसीडी कार्यालय में गुरुवार को सभी प्रखंड के सीएचओ, स्टाफ नर्स और एएनएम को सर्वाइकल कैंसर की जांच का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रभारी सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कैंसर गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होता है, तो उसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर या सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है.
संवाददाता, देवघर : जिला एनसीडी कार्यालय में गुरुवार को सभी प्रखंड के सीएचओ, स्टाफ नर्स और एएनएम को सर्वाइकल कैंसर की जांच का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रभारी सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कैंसर गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होता है, तो उसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर या सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है. इस कैंसर को बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है. सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय (यूट्रस) के सबसे नीचे के भाग का घातक ट्यूमर होता है, जो गर्भाशय के निचले भाग से शुरू होता है और ऊपर तक जुड़ता है. उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होता है. अनियमित पीरियड्स आना, ज्यादा रक्तस्राव होना, यूरीन पास करने में परेशानी होना, पैल्विक दर्द जो पीरियड्स से जुड़ा नहीं होता है, वजन कम हो जाना, भूख में कमी, बेवजह थकान लगना आदि सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हैं. वहीं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ सुरभि ने भी सर्वाइकल कैंसर के बारे में बताया. मौके पर रवि कुमार सिन्हा, सीएचओ प्रिया पल्लवी, ज्योति प्रिया, चन्दा कुमारी, लता रानी, नेहा कुमारी, रंजीता लाकड़ा, कुमारी प्रियंबदा आर्या समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है