पढ़ाई भी, पोषण भी विषय पर सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

पढ़ाई भी, पोषण भी विषय पर प्रशिक्षण आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:54 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में सोमवार को पोषण भी, पढ़ाई भी विषय पर परियोजना स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी व नेवेदिता नटराज ने उपस्थित सेविकाओं को पोषण भी, पढ़ाई भी विषय पर बच्चों को पोषण के साथ पढ़ाई कैसे कराया जाये इसके बारे में जानकारी दी. विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में संज्ञात्मक, सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक व रचनात्मक विकास किया जाना है. कहा कि सेविकाओं को शून्य से तीन वर्ष के बच्चों के लिए गृह भ्रमण व तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए केंद्रों में सेविकाओं द्वारा गतिविधियों के माध्यम से किया जायेगा. केंद्र को समय पर संचालन करने व साफ- सफाई किये जाने की बात कही. ठंड के मौसम को देखते हुए केंद्र में आने वाले बच्चों को कैसे ख्याल रखा जाये इसके बारे में भी जानकारी दी. मौके पर सारठ, मारगोमुंडा व करौं की सेविकाएं मौजूद थे. ————————- पढ़ाई भी, पोषण भी विषय पर प्रशिक्षण आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version