परिवार नियोजन की सफलता के लिए दिया प्रशिक्षण

करौं में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक इनफार्मेशन सिस्टम का प्रशिक्षण स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:57 PM
an image

करौं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौं में शनिवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक इनफार्मेशन सिस्टम का प्रशिक्षण स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया. प्रशिक्षण में परिवार कल्याण के तहत निरोध, छाया, अंतरा, इसीपी की उपयोगिता एवं इसका प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी. सभी सहिया से ऑनलाइन इंडेंट के पश्चात ही उन्हें परिवार कल्याण संबंधी सामग्री देने की जानकारी दी गयी. इस प्रबंधन प्रणाली के तहत सबसे पहले सहिया को उपकेंद्र के इंचार्ज स्वास्थ्य कर्मी को मोबाइल एप द्वारा परिवार कल्याण कमोडिटिज की मांग करना है. इसके बाद संबंधित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा सीएचसी के स्टोर से एप के माध्यम से दवा की मांग की जाने का विस्तृत दी गयी. मौके पर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. —————– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार कल्याण कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version