देवघर. सीबीएसइ और इंस्टिट्यूट ऑफ सेक्रेटेरिएट ट्रेंनिंग एंड मैनेजमेंट, नयी दिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर दो दिवसीय प्रशिक्षण गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में शुरू हुआ. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डीडीसी नवीन कुमार, आइएसटीएम की संयुक्त निदेशक नमिता मलिक, सीबीएसइ पटना के हेड सीओइ रवि प्रकाश आदि ने किया. प्रशिक्षण में कुल 81 प्रतिभागी शामिल हुए. डीडीसी ने संबोधन में कहा कि निश्चित रूप से सीबीएसइ की इस पहल से बच्चे लाभान्वित होंगे. हेड सीओइ व संयुक्त निदेशक ने आइएसटीएम की भूमिका और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर ट्रेनर तेज कृष्ण राजदान, वेन्यू डायरेक्टर सह प्राचार्य बलराम कुमार झा, डीएवी कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, सीबीएसइ के सेक्शन ऑफिसर राघवेंद्र सिन्हा, सीबीएसइ के ऑफिशियल ज्योति प्रकाश आदि मौजूद थे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है