ठनका गिरने से ट्रांसफाॅर्मर हुआ खराब, वैकल्पिक उपाय से जलापूर्ति की तैयारी
मंगलवार की रात ठनका गिरने से नवाडीह संप का ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गया, जिससे वाटर सप्लाई का काम ठप हो गया. बुधवार को नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद की पहल पर जोन टू में वैकल्पिक उपाय से पानी भरा गया.
संवाददाता,
देवघर.
मंगलवार रात्रि में ठनका गिरने से नवाडीह संप का ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गया, जिससे वाटर सप्लाई का काम ठप हो गया. बुधवार को नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद की पहल पर जोन टू में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर ग्रामीण ट्रांसफाॅर्मर से कनेक्शन कर संप में बिजली दी गयी. इसके बाद संप में पानी भराव का काम शुरू हो गया.इससे गुरुवार को पानी मिलने की संभावना है. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि, बुधवार को पानी जलापूर्ति बाधित होने पर निगम से सहायक अभियंता पारस कुमार, कनीय अभियंता सुमन कुमार को भेज कर अद्यतन स्थिति से अवगत होकर बिजली विभाग पत्राचार कर बिजली मिस्त्रियों को भेजा गया. दिनभर की मशक्कत के बाद भी 33 हजार तार का काम नहीं होने के बाद ग्रामीण ट्रांसफाॅर्मर से कनेक्शन देकर संप में लाइन भेजी गयी. पानी टंकी तक पानी पहुुंच जाने से गुरुवार को जोन टू में पानी भेजी जायेगी. फिलहाल निगम के पानी एजेंसी के नवल कुमार, निगम के कनीय अभियंता सुमन कुमार, बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र गुप्ता, लाइन मिस्त्री 33 हजार तार को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.—————————————————————————-* नगर निगम की टीम ने नवाडीह संप का किया निरीक्षण
* ग्रामीण लाइन से जोड़ कर संप में शुरू किया पानी भराव का कामडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है