कुमैठा में शिफ्ट किया गया परिवहन कोषांग
परिवहन कोषांग को गुरुवार को कुमैठा में शिफ्ट कर दिया गया. अब कोषांग के सभी तरह के काम कुमैठा स्थित पावर हाउस के मैदान से ही संचालित होंगे.
संवाददाता, देवघर : परिवहन कोषांग को गुरुवार को कुमैठा में शिफ्ट कर दिया गया. अब कोषांग के सभी तरह के काम कुमैठा स्थित पावर हाउस के मैदान से ही संचालित होंगे. मिली जानकारी के अनुसार, जिले में लगातार बड़े नेताओं के आगमन में उपलब्ध करायी जाने वाले वाहनों को लेकर परेशानी हो रही थी. अब वाहन को विभाग की ओर से जब्त कर यहां रखा जायेगा तथा डिमांड के अनुसार वाहनों को उपलब्ध कराया जायेगा. परिवहन कोषांग में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. कोषांग के प्रधान लिपिक मनोज कुमार मांझी की अगुवाई में लॉगबुक खोलने से लेकर वाहनों के लिए ईंधन की उपलब्धता के कूपन आदि उपलब्ध कराने के लिए काउंटर का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है. वहीं हर तरह के अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है. इन काउंटरों से ही वाहनों के प्रकार के हिसाब से काउंटर से सारी व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं ये कोषांग अब चुनाव संपन्न होने तक दिन रात संचालित रहेंगे. इस संबंध में कोषांग के नोडल अधिकारी सह डीटीओ अमर जॉन आईंद ने बताया कि चुनाव के एक दिन पहले शाम सात बजे तक सभी वाहनों को हर हाल में बूथ तक रवाना करना है. इसके लिए सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है. वहीं तैयारियों को लेकर हर दिन समीक्षा भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है