22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमैठा पावर हाउस मैदान में पहले दिन जमा हुए 450 वाहन, 19 को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

जिला प्रशासन ने कुमैठा में परिवहन कोषांग के जरिये वाहनों को तेल के लिए कूपन के अलावा लॉगबुक अन्य सामग्री उपलब्ध करायी है. 19 को सभी पोलिंग पार्टियों को भी रवाना किया जायेगा.

वरीय संवाददाता, देवघर . विधानसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण के अंतर्गत 20 नवंबर को होने वाले मतदान की प्रक्रिया के तहत पोलिंग पार्टियों को वाहन मुहैया कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन को परिवहन कोषांग सक्रिय हो गया है. कुमैठा पावर हाउस मैदान में बनाये गये कोषांग में वाहन मालिकों को वाहन जमा करने के दिये गये निर्देश के तहत पहले दिन 16 नवंबर को कोषांग में 450 छोटे-बड़े वाहन जमा किये गये. कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें स्कॉपियो व बोलेरो की संख्या-97, बड़ी व स्टॉर बस-127, मैजिक -170 व विंगर सवारी गाड़ी -55 शामिल हैं. अलग- अलग वाहनों की कैटेगरी के अनुरूप कोषांग की ओर से अलग-अलग काउंटर भी बनाये गये हैं, जहां संबंधित वाहन चालक काउंटरों के जरिये ही चुनाव में होने वाले वाहनों के उपयोग के लिए जब्त वाहनों को तेल के लिए कूपन लॉगबुक व अन्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. उल्लेखनीय है देवघर समेत आसपास के इलाके में 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन की ओर से वाहनों को जब्त किया गया है. 19 नवंबर को दिन के 10 बजे से शाम पांच बजे तक सभी वाहनों को पोलिंग पार्टियों व सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ रवाना किया जायेगा. वहीं चुनावी उपयोग के लिए जब्त किये गये पूरे वाहनों में से 10 फीसदी वाहनों को परिवहन कोषांग में रिजर्व रखा जाना है.

रविवार को दिनभर चलेगा टैगिंग का काम

दूसरे फेज के लिए मतदान कराने की तैयारियों के साथ-साथ कुमैठा पावर हाउस मैदान में संचालित वाहन कोषांग की सारी तैयारी को लेकर मैदान में पंडाल, लाइटिंग सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुसज्जित कर ली गयी है. पहले दिन सुबह सात बजे से देर शाम तक वाहनों की इंट्री ली गयी. कोषांग की ओर से तैयार काउंटर के माध्यम से चुनाव उपयोग के लिए उपयोग में आने वाले वाहनों का लॉगबुक खोले जाने के साथ कई सारे वाहन चालकों को तेल के लिए कूपन भी मुहैया कराया गया. 17 नवंबर को सुबह से लेकर देर रात तक वाहनों को सेक्टर के साथ टैगिंग व वाहनों में स्टीकर लगाये जाने का काम कोषांग के कर्मियों की ओर से किया जायेगा. वहीं 18 नवंबर को वाहन चालकों को ईंधन उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था होगी.

॰पहले दिन प्रत्येक वाहनों का खोला गया लॉगबुक व फ्यूल खर्च को लेकर दिये कूपन ॰वाहन चालकों के साथ-साथ मालिक भी माथापच्ची में जुटे रहे

॰कुमैठा के परिवहन कोषांग में 10 फीसदी वाहनों को रखा गया है रिजर्व

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें