वरीय संवाददाता, देवघर:
नगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को अज्ञात मोबाइल धारक ने क्वॉयन डेस्क एप से कॉल करने की बात कहकर पैसे इंवेस्टमेंट में अच्छे मुनाफे कराने का झांसा दिया. पहले उक्त व्यक्ति से कम रुपये इंवेस्ट कराकर अच्छा मुनाफा देकर विश्वास में लिया. इसके बाद मोटी रकम इंवेस्ट कराने के नाम पर उससे 163600 रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित व्यक्ति मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. उसने बताया कि अज्ञात मोबाइल धारक ने उसे फरवरी महीने में ही कॉल कर ऑनलाइन कार्य करने की जानकारी दी थी. उसके बताये ग्रुप में एड होते ही पीड़ित व्यक्ति के अकाउंट में 200 रुपये भेजा गया. पहली बार में उसने 1000 रुपये इंवेस्ट किया तो उसके अकाउंट में 1300 रुपये मुनाफे सहित वापस किया गया. दूसरी बार में 3000 रुपये इंवेस्ट किया तो उसके अकाउंट में 4300 रुपये वापस किया गया. इसके बाद उसने 8000 रुपये जमा किया, किंतु उसके अकाउंट में मुनाफे सहित रकम नहीं भेजा गया. उसके बाद 32600 रुपये, 71000 रुपये व 52000 रुपये इंवेस्ट कर दिया. किंतु मुनाफे सहित उसकी रकम वापस नहीं किया गया. ऐसे में उससे कुल 163600 रुपये इंवेस्ट करा लिया गया, किंतु उसे न ही मुनाफा दिया जा रहा है और न ही मूलधन वापस किया जा रहा है. आरोपित व्यक्ति को कॉल लगाने पर वह रिसीव भी नहीं करने लगा. इसके बाद उसे उसका मोबाइल नंबर भी ऑफ बताने लगा. इससे उसे समझ में आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है. मामले में उसने साइबर थाने की पुलिस से ठगी के रुपये वापस दिलाते हुए दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है