profilePicture

तेज आंधी बारिश से हुई भारी क्षति, दर्जनों पेड़ गिरे कई जगह पोल गिरने से बिजली आपूर्ति ठप

मधुपुर क्षेत्र के कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया. कई जगह सड़क किनारे पेड़ टूट कर गिर गये. वहीं कई जगह बिजली के खंभे व तार गिरने से आपूर्ति ठप हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 8:53 PM
an image

मधुपुर. क्षेत्र में गुरुवार की शाम आये तेज आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सैकड़ों की संख्या में पेड टूट कर सड़क किनारे समेत जहां- तहां गिर गये. कई जगह बिजली के खंभे व तार गिर गये. बिजली आपूर्ति भी शहर समेत पूरे ग्रामीण इलाके में ठप हो गयी. पेड़ गिरने से एक दर्जन से अधिक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तेज रफ्तार आंधी के कारण भेड़वा, पथरचपटी , थाना रोड़, कुम्हार टोली, बावनबीघा, चंदवारी, डंगालपड़ा, खलासी मोहल्ला, कुंडु बंगला, थाना मोड, मछुवाटांड में दर्जनों पेड़ क्षतिग्रस्त हो गये. कई स्थानों पर पेड़ जड़ से उखड़ गये हैं. करकट, ढ़ढ़ी वाले मकान को काफी क्षति हुई है. कुंडु बंगला में बाइक पर पेड़ गिरने से तीन बाइकें क्षतिग्रस्त हो गयीं, जबकि रेलवे साइकिल स्टैंड में दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. कई अन्य जगहों पर भी पेड़ गिरने से बाइक समेत अन्य सामानों की क्षति हुई है, बिजली सामान्य होने में काफी समय लग सकता है. विशेष कर ग्रामीण इलाकों में एक से दो दिन में ही बिजली की आपूर्ति सामान्य होने की संभावना जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version