14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trends Of India: कल्चरल ड्रेस हो या ट्रेडिशनल, आपके हर मौके को हम बनाते हैं खास

Trends Of India : ट्रेंड्स ऑफ इंडिया बाबा भोलनाथ की नगरी देवघर की कंपनी है. कुर्ता पैलेस से बिजनेस के सफर की शुरुआत हुई थी. 2018 से कृष्ण प्रसाद शाह के पुत्र अमित कुमार गुप्ता और विकास कुमार शाह ट्रेंड्स ऑफ इंडिया के जरिए पिता की विरासत को नयी ऊंचाई दे रहे हैं.

Trends of India : देवघर-बाबा नगरी देवघर सावन में हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा है. कांवरियों का हुजूम बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने के लिए उमड़ रहा है. आस्था की बयार बह रही है. इस बीच देवघर का ट्रेंड्स ऑफ इंडिया आपको भक्ति के रंग में रंगने को तैयार है. कल्चरल या ट्रेडिशनल ड्रेस की तमाम वेराइटी देवघर समेत झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध हैं. मेक टू ऑर्डर के लिए भी आप संपर्क कर सकते हैं.

वेडिंग कलेक्शन से लेकर कॉम्बो ड्रेस तक

बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर का ट्रेंड्स ऑफ इंडिया आज लोगों की जुबां पर है. बात वेडिंग कलेक्शन की हो, थीम पोशाक या कॉम्बो ड्रेस की. हर आयु वर्ग के लिए यहां कई वेरायटी मिल जाएगी. शेरवानी, कुर्ता सेट, फैंसी कुर्ता सेट, सूट, पायजामा, इंडो-वेस्टर्न, ब्लेजर, टाई, दुपट्टा समेत अन्य ड्रेस हर रेंज में उपलब्ध हैं. पारिवारिक समारोह हल्दी, मेहंदी, जयमाला और रिसेप्शन के मौकों को खास बनाना चाहते हैं तो ट्रेंड्स ऑफ इंडिया के रिटेल स्टोर्स पर आपका स्वागत है.

Trends Of India 2
Trends of india

ट्रेंड्स ऑफ इंडिया के 30 से अधिक हैं रिटेल स्टोर्स

ट्रेंड्स ऑफ इंडिया के 30 से अधिक रिटेल स्टोर्स हैं. ये झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में हैं. जल्द ही झारखंड के पाकुड़ और मधुपुर, बिहार के बक्सर और मुजफ्फरपुर एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रिटेल स्टोर्स की शुरुआत की जाएगी. फिलहाल झारखंड के दुमका, देवघर, जामताड़ा, हजारीबाग, गोड्डा, मधुपुर, गिरिडीह, धनबाद एवं बिहार के जमुई, बेतिया, बेगूसराय, आरा, दरभंगा, पटना, कटिहार, भागलपुर और पश्चिम बंगाल के आसनसोल एवं बर्दवान में रिटेल स्टोर्स हैं.

Trends Of India 3
Trends of india

देवघर से झारखंड समेत तीन राज्यों में हो चुका है विस्तार

ट्रेंड्स ऑफ इंडिया बाबा भोलनाथ की नगरी देवघर की कंपनी है. कुर्ता पैलेस से बिजनेस के सफर की शुरुआत हुई थी. 2018 से कृष्ण प्रसाद शाह के पुत्र अमित कुमार गुप्ता और विकास कुमार शाह ट्रेंड्स ऑफ इंडिया के जरिए पिता की विरासत को नयी ऊंचाई दे रहे हैं. यही वजह है कि देवघर से निकलकर आज ये कंपनी झारखंड समेत तीन राज्यों में अपना विस्तार कर चुकी है. वर्ष 2001 में इसकी शुरुआत की गयी थी. देवघर में कंपनी का हेड ऑफिस भी है और मैन्युफैक्चरिंग भी की जाती है.

Trends Of India 4
Trends of india

120 से अधिक लोगों को मिल रहा रोजगार

देवघर में कृष्ण प्रसाद शाह ने जब कुर्ता पैलेस से अपने सफर शुरुआत की थी. उस वक्त 3-4 लोगों को रोजगार से जोड़ा गया था. वक्त के साथ ट्रेंड्स ऑफ इंडिया अस्तित्व में आया और देवघर से उसका विस्तार झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में हुआ. आज यहां 120 से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है.

दिल्ली के बाद बनारस के फ्रेंचाइजी मीट में भी लिया हिस्सा

दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में इंटरनेशनल फ्रेंचाइजी मीट का आयोजन किया गया था. इसमें ट्रेंड्स ऑफ इंडिया ने भी भाग लिया था. इसके बाद बनारस में आयोजित फ्रेंचाइजी मीट में भी कंपनी ने हिस्सा लिया था.

Also Read: देवघर के बाबा मंदिर में 72 फुट की ऊंचाई पर लगे पंचशूल में हैं अद्भुत शक्तियां, छूने मात्र से दूर होते हैं इतने दोष

Also Read: Shravani Mela: बाबाधाम में मोर मुकुट चढ़ाने की परंपरा के बारे में कितना जानते हैं आप?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें