फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जमनीटांड की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें फाइनल मुकाबले के साथ टूर्नांमेंट का समापन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 8:25 PM
an image

चितरा . विश्व आदिवासी दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. चितरा कोलियरी स्थित स्टेडियम में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने किया. वहीं अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के महासचिव पशुपति कोल व अन्य ने चितरा में जुलूस निकाला, साथ ही गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अंबेडकर चौक स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और चितरा कोलियरी के स्टेडियम में सभा आयोजित की गयी. वहीं दूसरी ओर मुर्गाबनी पुरुष टीम और घिया डोभा पश्चिम बंगाल की महिला टीम ने आदिवासी परंपरा अनुसार सांस्कृतिक नृत्य किया. फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच जमनीटांड बनाम हादसा 11 जमुआ के बीच खेला गया, जिसमें जमनीटांड की टीम ने 5-1 से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया.

कोलियरी के जीएम ने आदिवासियों की शिक्षा पर दिया जोर

इस मौके पर चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक ओपी चौबे ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य है कि समाज का उत्थान करना और आदिवासी संस्कृति परंपरा की रक्षा करना. जब तक समाज में शिक्षा का अभाव रहेगा तब तक आदिवासी समाज का विकास संभव नहीं है. वहीं पशुपति कोल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपरा की रक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है, साथ ही कहा कि समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए विशेष पहल की आवश्यकता है. वही पूर्व जिला परिषद सदस्य छाया कोल ने कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समाज के सभी लोगों के प्रयास से ही आदिवासी समाज विकास के मुख्य धारा में आ सकते हैं. वहीं संचालन शाखा अध्यक्ष होपना मरांडी ने किया. इस दौरान सेल्स अधिकारी शेफर्ड मुर्मू, एरिया इंजीनियर सिविल शिवम गौरव, एरिया इंजीनियर ललित यादव, इंजीनियर बाबूधन हेंब्रम, पलमा मुखिया मदन कोल, कृष्णा मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version