आदिवासियों ने परंपरागत नृत्य गान के साथ मनाया दुर्गा पूजा

सालमांद्रा मैदान में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई गांवों से आदिवासियों का जुटान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 7:05 PM

मारगोमुंडा. सालमांद्रा मैदान में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई गांवों से आदिवासियों का जुटान हुआ. बाघमारा, बाघशीला, ग्रीनजोरी, नावाडीह, कोलखा, पोड़ीदाह, समलापुर, अर्जुनपुर, परसिया, बलवा, महजोरी, ताराजोरी और अन्य गांवों के लोग पारंपरिक नृत्य और गीतों के साथ मेले की शोभा बढ़ाने पहुंचे. आदिवासी समुदाय के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया. मेले में विभिन्न गांवों के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जो कई घंटों तक चला. अंत में, विजेता टीमों को सम्मानित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version