24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाल कर पुलवामा में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मधुपुर में यात्रा भगत सिंह चौक, हटिया रोड, गांधी चौक, थाना मोड़ होते हुए नगरपालिका रोड स्थित सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके समाप्त किया गया.

मधुपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधुपुर इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्रा शहर के संघ कार्यालय से निकाला गया. यात्रा भगत सिंह चौक, हटिया रोड, गांधी चौक, थाना मोड़ होते हुए नगरपालिका रोड स्थित सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके समाप्त किया गया. मौके पर परिषद के सदस्यों ने कहा कि आज का दिन को हम सब काला दिवस के रूप में मनाते हैं, जिसमें धोखे से देश के दुश्मनों ने हमारे देश के वीर जवानों पर घात किया और सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस को आरडीएक्स से उड़ा दिया था. उन्हीं जवानों को हम सभी एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. साथ ही मधुपुर के सभी महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. वहीं, उन्होंने बताया कि ऐसे वीर सपूत जो युवावस्था में ही अपनी जिंदगी देश के लिए न्योछावर कर दिए और देश के लिए देशभक्ति की मिसाल पेश की, उन सभी जवानों को भी नमन जो आज देश के सेवा में दिन-रात अपने घरों से दूर रहकर भी कार्यरत है. मौके पर सरस्वती शिशु विधा मंदिर के बच्चों के अलावे भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, आयोजन में विधार्थी परिषद के सुदामा यादव, सूरज मिश्रा, सत्यम भईया, कुंदन कुमार, मोनू झा ,सोनू झा, शिवम् रितेश कुमार, अंकित कुमार, अरमान कुमार, प्रीतम कुमार, शुभम कुमार, सचिन कुमार, घनश्याम कुमार, सोहित कुमार, सागर कुमार, सुमित कुमार, राहुल कुमार, राजेश रंजन, सिदेश्वर तिवारी, विकास पाण्डेय, विवेकानंद विमल, सोमेश सिन्हा, राजेश पांडेय समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें