deoghar news :चार्टर्ड अकाउंटेंट ने आतंकी हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष लोगों को भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान के देवघर सीपीइ स्टडी चैप्टर के बैनर तले श्रद्धांजलि दी गयी.

By Sanjeet Mandal | April 25, 2025 8:32 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष लोगों को भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान के देवघर सीपीइ स्टडी चैप्टर के बैनर तले श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर देवघर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एकत्रित होकर हमले में मारे गये निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की व दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी ने आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर मानवता, करुणा और शांति के मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की तथा घटना की कड़ी भर्त्सना की. स्टडी चैप्टर के कन्वेनर सीए पंकज सुल्तानिया ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला हम सभी के लिए अत्यंत पीड़ादायक है. हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. श्रद्धांजलि सभा में सीए रितेश टिबड़ेवाल, पंकज भालोटिया, बाबूल नरौने, सुनिल सुल्तानिया, अजय झाझरिया, बीएन मिश्रा, रवि शेखर, मनोहर कर्म्हे, प्रभाकर सिंह, संगीता सेन, मंजीत, चंदन कुमार, संदीप रूंगटा, आशीष ठाकुर, कुंदन पंडित सहित सीए एस्टूडेंट्स शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है