समारोहपूर्वक मनायी गयी गुरु गोविंद सिंह की जयंती
गोविंद सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को समारोह पूर्वक सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा व अभिभावक पंचानन पांडे ने गुरु गोविंद सिंह की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर नमन किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने गुरु गोविंद सिंह की जीवनी, उनके साहस व शौर्य का वर्णन करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि इतिहास पुरुष बनने के लिए अंगारों पर चलना पड़ता है. वे अपना जीवन समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित करना पड़ता है. प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि सिखों के अंतिम गुरु थे और उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब को गुरु बनाया. उस समय से लेकर आज तक यही परंपरा चली आ रही है. गुरुद्वारों में गुरु ग्रंथ साहिब की श्रद्धापूर्वक पूजा और अर्चना की जाती है. इन्होंने धर्म रक्षा के लिए बनाई पंज प्यारे व पांच चीज धारण करने की आवश्यकता का भी विस्तारपूर्वक वर्णन किया. मंच संचालन किरण राय व धन्यवाद ज्ञापन स्वीटी मिश्रा ने किया. —————– गोविंद सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है