रेल कर्मचारी व अधिकारी सुरक्षा के प्रति रहे सजग: जीएम

मधुपुर में त्रिवार्षिक आमसभा आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:58 PM

मधुपुर. शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर इंस्टीट्यूट सभागार में आयोजित पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की त्रिवार्षिक आमसभा के दूसरे दिन शुक्रवार को पूर्व रेलवे हावड़ा के महाप्रबंधक मिलिंद देवउस्कर ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रेलकर्मी सुरक्षा को लेकर हमेशा सजग रहे. रेल अधिकारी कर्मियों के साथ सामंजस्य काम करें. कहा कि रेल कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण से ही रेल चलती है. आपकी सुरक्षा , सजगता व दक्षता के कारण ही रेल सुरक्षित है. आपके कुशल नेतृत्व से ही रेल का पहिया तेज गति से दौड़ रहा है. कर्मचारी अच्छा काम कर रहा है. रेल मंत्री ने सेफ्टी, मेंटेनेंस व ट्रेनिंग समेत तीन मुद्दों पर फोकस किया है. कहा कि पिछले कई वर्षो में रेलवे का अभूतपूर्व विकास हुआ है. पिछले दस वर्षों में करीब साढ़े पांच हजार किलोमीटर रेलवे की नयी ट्रैक बिछायी गयी है. उन्होंने कहा कि रेलवे में जितना काम प्राइवेट के लोग नहीं कर पा रहे हैं. उससे ज्यादा रेल कर्मी अपना काम पूरा कर रहे है, जितना रेल कर्मी अपने काम में सफल हैं. कहा कि छोटी-छोटी घटना में रेल अधिकारी और कर्मचारी स्थल पर तुरंत पहुंचे. उसकी जांच करें और काम को अच्छे ढंग से करें. ताकि घटना की पुर्नवृत्ति ना हो. रेल प्रणाली को सुचारू रूप से चलाना सभी को दायित्व है. उन्होंने कहा कि रेलकर्मी सुरक्षा के पति सजग रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूनियन के पदाधिकारी सिस्टम से अपने मुद्दों को प्रशासन के समक्ष रखते हैं. रेलवे का यूनियन रेल प्रशासन का आंख और कान है. उन्होंने कहा कि रेलवे कॉलोनियों पर भी ध्यान देना जरूरी है. रेलकर्मी को स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए. निरोग रहने के लिए शारीरिक योग समय पर करना चाहिए. मौके पर आसनसोल डीआरएम चेतनानंद सिंह ने कहा कि संगठन में चुनकर आये नये पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की ही सहयोग से रेल का पहिया का विकास होता है. इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि मेंस यूनियन सीक्रेट बैलेट चुनाव में बहुत मजबूती के साथ आया है. कहा कि यूनियन का उद्देश्य रेल बचाना और देश बचाना है. तभी उनका परिवार बचेगा. इसके लिए यूनियन संघर्ष करते रहेगा. सरकार छटनी के मूड में है, लेकिन यूनियन के दवाब के प्रत्येक क्षेत्र बहाली निकल रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे में अत्याचार नहीं होने देंगे. कहा कि जो इमानदारी से काम करेगा विकास उसी का होगा. कहा कि रेलवे में विकास तो हो रहा है. पर रेल कर्मियों की संख्या कम हो रही है. रेलवे विकास की मां है, जननी है इसे बर्बाद नहीं होने देंगे. सभी रेल कर्मी हम एक परिवार की तरह हैं. मौके पर ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन साउथ रेलवे के उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी, पूर्व रेलवे में यूनियन के महामंत्री अमित कुमार बोस, सीपीओ जरीना फिरदौस, जनरल सेक्रेटरी अनिल राय, मधुपुर शाखा सचिव बालदेव महतो, वकील यादव समेत विभिन्न रेलवे सहायक रेल अधिकारी यूनियन के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. ——————– मधुपुर के रेलवे स्टेशन रोड के लाल बहादुर इंस्टीट्यूट सभागार में मेंस यूनियन की त्रिवार्षिक आमसभा आयोजित आपकी सुरक्षा, सजगता व दक्षता के कारण ही रेलवे है सुरक्षित : मिलिंद देवउस्कर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version