मोहनपुर (देवघर): देवघर के पर्यटन स्थल त्रिकूट पहाड़ की चोटी से मंगलवार की दोपहर को कांवरिया मुन्ना कुमार फिसल कर खाई में गिर गया. वह लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के ताटी गांव का रहनेवाला है. एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
साथियों के साथ घूमने गए थे त्रिकूट पहाड़
देवघर की इस घटना के संबंध में उसके साथी शंकर मांझी ने बताया कि देवघर और बासुकिनाथ में पूजा-अर्चना करने के बाद 12 साथियों के साथ त्रिकूट पहाड़ घूमने आए थे. दो साथी सुबह ही त्रिकूट पहाड़ पर चढ़ गए. दोनों का हमलोग नीचे इंतजार कर रहे थे. काफी इंतजार के बाद जब दोनों नहीं आये तो खोजते-खोजते त्रिकूट पहाड़ की चोटी पर पहुंचे. वहां दोनों मिले. इसके बाद मुन्ना को पहाड़ से उतरने के लिए कई बार बोले, पर वह उतरना नहीं चाह रहा था. काफी बोलने के बाद दोनों नीचे उतरने लगे. इसी दौरान कुछ दूर नीचे आने के बाद मुन्ना का पैर अचानक फिसल गया और पहाड़ की उत्तर तरफ की खाई में जा गिरा. दूसरी तरफ खाई-ही-खाई दिख रही थी. गिरते समय वह चिल्लाया भी, फिर भी हमलोग कुछ नहीं कर पाए. देखते ही देखते 200 फीट गहरी खाई में गिर गया.
नीचे उतरकर साथियों ने पुलिस को दी जानकारी
पहाड़ से नीचे उतरकर घटना की जानकारी ओपी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार पुलिस बल के साथ त्रिकुट पहाड़ के चोटी पर पहुंचे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को दी. सूचना मिलते ही शाम को एसपी और एनडीआरएफ की टीम पहुंची. इस दौरान एसपी ने खाई में गिरे कांवरिया के साथियों से घटना के बारे में जानकारी ली. अंधेरा हो जाने के कारण एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू नहीं कर पायी. बताया जाता है कि अब बुधवार की सुबह रेस्क्यू कर उसे खोजा जाएगा. इसके बाद एसपी और एनडीआरएफ की टीम वापस लौट गयी. साथियों ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी है. खाई में गिरा कांवरिया शराब के नशे में पहाड़ पर चढ़ा था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Also Read: चौथी सोमवारी को दो लाख से अधिक कांवरियों ने चढ़ाया जल