24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का त्रिकूट रोपवे हादसा: NDRF के साथ हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर रही वायु सेना, अब भी फंसे हैं 48 लोग

Jharkhand News: त्रिकूट रोपवे हादसे में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने पहुंचा हेलिकॉप्टर तीसरी बार देवघर एयरपोर्ट लौट चुका है. अब फिर हेलिकॉप्टर तैयारी के साथ रेस्क्यू करने पहुंचेगा. इस बीच ड्रोन के जरिए ट्रॉली में फंसे लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है. इस हादसे में कुल 48 लोग अब तक फंसे हुए हैं.

Jharkhand News: झारखंड के देवघर जिले के त्रिकूट रोपवे हादसे में राहत-बचाव कार्य जारी है. फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए वायु सेना की मदद ली जा रही है. दो हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा था, लेकिन दो बार प्रयास करने के बाद भी किसी को नहीं निकाला जा सका है. हेलिकॉप्टर तीसरी बार देवघर एयरपोर्ट लौट चुका है. अब फिर हेलिकॉप्टर तैयारी के साथ रेस्क्यू करने पहुंचेगा. इस बीच ड्रोन के जरिए ट्रॉली में फंसे लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है. इस हादसे में कुल 48 लोग अब तक फंसे हुए हैं.

जब रोलर अचानक टूट गया

आपको बता दें कि त्रिकूट रोपवे में रविवार की शाम बड़ा हादसा हो गया था. करीब 4:30 बजे रोपवे जैसे ही डाउन स्टेशन से चालू हुआ कि पहाड़ की चोटी पर स्थित रोप-वे के यूटीपी स्टेशन का रोलर अचानक टूट गया. इसके बाद रोपवे की 23 ट्रॉलियां एक झटके में सात फीट नीचे लटक गयीं. वहीं, सबसे पहले ऊपर की एक ट्रॉली 40 फीट नीचे खाई में गिर गयी थी, जिसमें पांच लोग सवार थे. स्थानीय लोगों और रोप-वे कर्मियों ने मिलकर उस ट्रॉली में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला था.

Also Read: देवघर में बड़ा हादसा, त्रिकूट रोप-वे का रोलर टूटने से 1 की मौत, दर्जनों घायल, 40 अब भी फंसे

एक की मौत

हादसे के दौरान इसमें सबसे नीचे की दो ट्रॉली पत्थर से जोरदार ढंग से टकरा गयी. इन दोनों ट्रॉलियों में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये. इस हादसे में पथरड्डा, सारठ की रहनेवाली सुमंती देवी-पति स्व राजकुमार पुजहर की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रॉली के अंदर फंसे सभी लोग घायल हैं. इसमें एक बच्ची समेत तीन की हालत बेहद गंभीर है. घायलों में अधिकतर लोग बिहार के हैं.

Also Read: Indian Railways News: झारखंड के साहिबगंज से होकर चलेगी मुंबई-मालदा समर स्पेशल ट्रेन, ये है पूरी डिटेल्स

ये हैं घायल 1. गोविंद भोक्ता, सलोनाटांड़, गिरिडीह

2. भूपेंद्र वर्मन, कोकराझाड़, असम

3. दीपिका वर्मन, कोकराझाड़, असम

4. अज्ञात एक वर्षीय बच्ची

5. नौ वर्षीया रूपा कुमारी, करमाटांड़, जामताड़ा

6. सोनी देवी, तिरनगर

7. रमन कुमार श्रीवास्तव, लहेरीसराय, दरभंगा

8. सुधा रानी-पति रमन कुमार श्रीवास्तव, लहेरियासराय, दरभंगा

9. खूशबू रानी-पिता रमन कुमार श्रीवास्तव, लहेरियासराय, दरभंगा

Also Read: हाथ में तिरंगा व कंधे पर पुतला लिए मुक्तिकांत पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए क्यों कर रहे पैदल यात्रा

रिपोर्ट: नीरज चौधरी/अमर नाथ पोद्दार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें