16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक के टॉर्चर से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, मामला दर्ज

थाना क्षेत्र के बड़ा शेखपुरा मोहल्ले में पिछले शनिवार को 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा का फंदे से लटका शव मिलने के मामले में मामला दर्ज किया गया है.

प्रतिनिधि, मधुपुर. थाना क्षेत्र के बड़ा शेखपुरा मोहल्ले में पिछले शनिवार को 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा का फंदे से लटका शवमिलने के मामले में मृतका की मां के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसमें मोहल्ले के ही एक युवक अजय यादव पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. छात्रा की मां स्नेहा देवी ने पुलिस को बताया कि हत्या से कुछ दिन पहले उनकी पुत्री ने उन्हें सूचित किया था कि वह आरोपी युवक के टॉर्चर से अत्यंत परेशान है. उन्होंने बताया कि उनके घर के ऊपर एक छोटे कमरे में बाथरूम था, और छात्रा शनिवार दोपहर को नहाने के लिए वहां गयी थी. काफी समय बीत जाने पर जब उन्होंने देखा कि बेटी बाहर नहीं आयी. दरवाजा खटखटाने पर भी कोई उत्तर नहीं मिला. किसी आशंका को लेकर पति ने पड़ोसी की छत से झांककर देखा, तो पाया कि उनकी बेटी रस्सी से लटकी हुई है. पड़ोसी के सहयोग से उनके पति ने किसी प्रकार अपने छत पर जाकर बेटी को नीचे उतारा. उसे मूर्छित देखकर उन्होंने उसे जगाने के प्रयास में उसके ऊपर पानी भी डाला, लेकिन शरीर में काेई हरकत नहीं हुई. वह मर चुकी थी. स्नेहा देवी ने पुलिस से कहा है कि मोहल्ले का एक युवक, अजय यादव, कुछ समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. पहले दोनों दोस्त थे, लेकिन बाद में छात्रा ने इस विषय में शिकायत की थी. मां ने विश्वास जताते हुए कहा कि अजय यादव की प्रताड़ना से तंग आकर ही उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. पुलिस ने आरोपी अजय यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया, और रविवार को छात्रा का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान घाट में किया गया. घटना के बाद परिवार के सदस्य व शुभचिंतक गहरे दुख में हैं. ——————————————————————– मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ा शेखपुरा मोहल्ले में शनिवार को फंदे से लटकी मिली थी छात्रा मां ने मोहल्ले के ही अजय यादव पर लगाया बेटी को परेशान करने का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें