Deoghar News : ट्रक के लुढ़कने से पहिये के नीचे आया चालक, कुचलने से मौत

देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर रिखिया थानांतर्गत रांगा मोड़ के आगे रेलवे ओवरब्रिज टॉल टैक्स के पास अपने ही ट्रक से कुचलकर चालक की मौत हो गयी. घटना रविवार रात की बतायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 7:23 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर रिखिया थानांतर्गत रांगा मोड़ के आगे रेलवे ओवरब्रिज टॉल टैक्स के पास अपने ही ट्रक से कुचलकर चालक की मौत हो गयी. घटना रविवार रात की बतायी गयी है. मृतक का नाम उमाकांत सिंह है, जो बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना क्षेत्र के कियाजोरी गांव का रहने वाला था.जानकारी के मुताबिक, ट्रक में कुछ खराबी आ गयी थी. इसे लेकर चालक उमाकांत अपने ट्रक को सड़क किनारे खड़े उसकी मरम्मत करने लगा. उसी दौरान अचानक ट्रक पीछे लुढ़क गया व ट्रक का पहिया चालक के शरीर पर चढ़ गया. इससे कुचलकर मौके पर ही चालक की मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने घटना को देखकर मामले की जानकारी रिखिया थाने को दी. सूचना मिलते ही रिखिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को देर रात में ही सदर अस्पताल पहुंचाया. सुबह में घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. रिखिया थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक का भाई धनंजय सिंह ने बताया कि करीब 20 वर्ष से उमाकांत धनबाद में रहकर ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक को एक बेटा है. इस संबंध में धनंजय की शिकायत पर घटना को लेकर रिखिया थाने में यूडी कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. हाइलाइट्स – देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के समीप देर रात में हुई दुर्घटना – बिहार के चकाई इलाके का रहनेवाला था मृतक उमाकांत सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version