विरोध-प्रदर्शन : कोलियरी प्रबंधन के नये नियम से नाराज ट्रक मालिकों ने नहीं कटाया लोडिंग स्लिप

विरोध जताते ट्रक ऑनर व कोयला व्यवसाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:33 PM
an image

चितरा. कोलियरी प्रबंधन की ओर से जारी नये नियम के विरोध में नाराज ट्रक ऑनर व कोयला व्यवसायियों ने लोडिंग स्लिप कटाने से इंकार कर दिया. साथ ही कहा कि अगर जल्द हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तो हमलोग हड़ताल पर चले जायेंगे. इस दौरान ट्रक ऑनर एवं कोयला व्यवसायी की ओर से संयुक्त रूप से विक्रय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी प्रकट की. इस अवसर पर कोयला व्यवसायी पप्पू भोक्ता ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा रोड सेल में नया नियम बनाया गया है, जिसमें कहा गया कि लोडिंग पर्ची लेने के बाद सेम डे यानी एक ही दिन में कोयला लोडिंग लेकर कोल डंप से बाहर निकलना होगा. यह एक दिन में संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इनदिनों चितरा कोलियरी में सीमित मात्रा में कोयला उत्पादन हो रहा है, जिससे कोल डंप में कोयला की कमी की समस्या से हमलोगों को जूझना पड़ता है. साथ ही जी-3 कैटेगरी का कोयला जी-8 के कीमत पर दी जाती है. ये कोयला हमलोगों को बेचने में परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि पूर्व में 60- 70 हजार मीट्रिक टन कोयला ऑफर दिया जाता था, लेकिन अब मात्र 15 से 20 हजार मीट्रिक टन में ही सिमट कर रह गयी. इससे कोयला व्यवसायी और ट्रक ऑनर को आर्थिक परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक नये नियम को हटाया नहीं जाता तब तक हम सभी लोडिंग स्लिप नहीं लेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं. इस संबंध में चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने कहा कि ये नियम मुख्यालय से ही बनाया गया है. लोडिंग किये गये ट्रक को 24 घंटे के अंदर कोल डंप से निकाल लेना चाहिए. कोल डंप में अधिक वाहन खड़ी होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इसीलिए यह नियम जरूरी है. मौके पर भोलानाथ सिंह, बबलू प्रसाद सिंह, सुरेश सिंह, नरेश सिंह, रजक अंसारी, देबू दे, कुश राउत, रमेश हलुवाई, दीपक कुमार राय, विनय पांडेय, शैलेश कुमार महतो, सुनील कुमार दे, रवीन्द्र कुमार सिंह, सुमित राय, रामदेव भैया, विजय चौधरी, कैलाश कुमार महतो, दिलीप मंडल, दशरथ यादव, सुधीर यादव, मदन कुमार सिंह, ललित मिश्रा, मनोज सिंह, सियाराम राय, ब्रह्मदेव भोक्ता, महेश राय आदि मौजूद थे. —————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version