सदर अस्पताल में महिला का ऑपरेशन कर यूट्रस से निकाला ट्यूमर
गुरुवार को सदर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सारवां की रहने वाली 39 वर्षीय महिला मालती देवी के यूट्रस में मौजूद ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर 85 गुणा 85 एमएम का ट्यूमर बाहर निकाला
संवाददाता, देवघर.
गुरुवार को सदर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सारवां की रहने वाली 39 वर्षीय महिला मालती देवी के यूट्रस में मौजूद ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर 85 गुणा 85 एमएम का ट्यूमर बाहर निकाला. डॉक्टर रवि रंजन ने बताया कि महिला के यूट्रस में काफी बड़ा ट्यूमर था, जिससे उसका पेट फूलने के साथ मासिक के अलावा भी लगातार खून जा रहा था. इसके अलावा पेट में दर्द समेत भूख नहीं लगने की वजह से ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही थी. इसके बाद महिला को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद गुरुवार को सदर अस्पताल में डॉ रवि रंजन, डॉ पूजा, डॉ पल्लवी, डॉ अनिल कुमार यादव, डॉ मंजू नाथ समेत ए ग्रेड नर्स पूजा, सुनिता सुमन, समेत स्वास्थ्य कर्मी रजनी व सुनील कुमार दास के सहयोग से महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. फिलहाल महिला सदर अस्पताल में भर्ती है व पूरी तरह से स्वस्थ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है