देवघर. टोटो के कारण लगातार लगने वाले जाम और इससे लोगों को होने वाली परेशानियों की शिकायत को डीसी विशाल सागर ने गंभीरता से लिया. उनके निर्देश पर गुरुवार को जिला परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. डीटीओ अमर जॉन आईंद के निर्देश पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय ने अभियान चलाकर बिना निबंधन के चलने वाले तथा यातायात नियम का पालन नहीं कर रोड पर पार्किंग करने वाले 22 टोटो को जब्त कर परिवहन विभाग परिसर में लगा दिया है. सभी टोटो चालकों को विभाग में वैध पेपर लाने के लिए कहा गया है. प्रबंधक श्री राय ने बताया कि अभी किसी भी टोटो पर जुर्माना नहीं किया गया है. सभी के पेपर को देखने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अध्यक्ष सह डीसी विशाल सागर ने टोटो से हो रही समस्या को लेकर नाराजगी जतायी थी. परिवहन पदाधिकारी तथा यातायात विभाग को इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. * जिला परिवहन व यातायात विभाग ने चलाया संयुक्त अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है