फोन-पे कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर साइबर ठगी करते दो आरोपित गिरफ्तार

साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पाथरोल थानांतर्गत पितौंजिया गांव में छापेमारी कर फोन-पे कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर साइबर ठगी करते दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:56 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पाथरोल थानांतर्गत पितौंजिया गांव स्थित जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्मित भवन के पीछे करीब 100 मीटर दूर झाड़ी के पास छापेमारी की. मौके पर से फोन-पे कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर साइबर ठगी करते दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस ने इनलोगों को कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में पाथरोल थाना क्षेत्र के लखीबाजार निवासी दीपक कुमार दास व पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बभनकुंड गांव निवासी सिंटू कुमार दास शामिल है. दोनों आरोपितों के खिलाफ एसआइ संदीप भगत की शिकायत पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने चार मोबाइल सहित प्रतिबिंब एप में अपलोड एक सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपितों ने अपराध स्वीकार किया है. बरामद मोबाइल सहित सिम कार्ड के बारे में पूछने पर आरोपितों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही मोबाइल एवं सिम से संबंधित कागजात प्रस्तुत किये. जांच करने पर बरामद मोबाइल के खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल में शिकायत दर्ज पाया गया. गिरफ्तारी के दौरान पाथरोल थाने की पुलिस भी छापेमारी टीम के सहयोग में साथ रही. —————————- -साइबर थाने की पुलिस ने पाथरौल के पितौंजिया गांव के समीप झाड़ी में की छापेमारी -गिरफ्तार आरोपितों में पाथरोल थाना क्षेत्र के लखी बाजार निवासी दीपक कुमार दास व पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बभनकुंड गांव निवासी सिंटू कुमार दास शामिल -आरोपितों के पास मिले चार मोबाइल सहित प्रतिबिंब एप में अपलोड एक सिम कार्ड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version