प्रतिबिंब एप में अपलोड दो मोबाइल नंबर के साथ दो आरोपित पकड़ाये

साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पाथरोल थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. उस दौरान छापेमारी टीम ने प्रतिबिंब एप में अपलोड दो मोबाइल नंबरों के साथ दो आरोपितों को पकड़ा. दोनों आरोपितों को लाकर साइबर थाने में पूछताछ की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:27 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पाथरोल थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. उस दौरान छापेमारी टीम ने प्रतिबिंब एप में अपलोड दो मोबाइल नंबरों के साथ दो आरोपितों को पकड़ा. दोनों आरोपितों को लाकर साइबर थाने में पूछताछ की गयी. इस दौरान उनलोगों के पास से बरामद मोबाइल नंबर में साइबर अपराध के लिंक भी मिले हैं. उस आधार पर साइबर थाने की पुलिस दोनों संदिग्ध आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कोई भी जानकारी देने से परहेज कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साइबर पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये दोनों आरोपित उसी आसपास गांवों के रहने वाले हैं. इन दिनों इनलोगों ने साइबर ठगी के तरीके को बदल लिया है. हाल के दिनों में सरकार द्वारा संचालित मंईयां योजना व फसल बीमा के नाम पर ये सभी लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं. मंईयां योजना व फसल बीमा के नाम साइबर ठगी के कई पीड़ित थानों में शिकायत देने पहुंच रहे हैं. किसी के साथ ठगी हो रही है, तो किसी के साथ ठगी का प्रयास किया जा रहा है. ———————— साइबर थाने में आरोपितों के खिलाफ चल रही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version