छात्रा के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की छात्रा के अपहरण के आरोपी लालगढ़ निवासी मो. कमरान को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है. पुलिस उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 8:40 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की छात्रा के अपहरण के आरोपी लालगढ़ निवासी मो. कमरान को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है. पुलिस उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बरामद छात्रा को चिकित्सीय परीक्षण कराया. सोमवार को उसका बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा. बताते चलें कि, 20 वर्षीय छात्रा घर से दो दिन पूर्व बैंक के लिए निकली थी. घर नहीं पहुंचने पर उसके पिता ने बहकाकर गलत नियत से अपहरण करने का मामला पिछले शुक्रवार को दर्ज कराया था. इस बीच पता चला कि लालगढ़ के कमरान शेख और अंग्रेज शेख अपहरण कर बाइक में बैठाकर कहीं ले गया है. छानबीन में पुलिस को पता चला कि छात्रा को सारठ थाना के बरमसिया गांव में छिपा कर रखा गया है. सूचना पर पुलिस ने सारठ पुलिस के सहयोग से बरमसिया में छापेमारी कर छात्रा को बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version