Deoghar News : राजमिस्त्री से रुपये छीन कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज
नगर थानांतर्गत प्राइवेट बस स्टैंड में जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी एक राजमिस्त्री के पॉकेट से सात सौ रुपये निकालकर दो बदमाश भागने लगे. उसी दौरान सामने से आ रहे पुलिस गश्ती दल को रोककर पीड़ित राजमिस्त्री ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत प्राइवेट बस स्टैंड में जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी एक राजमिस्त्री के पॉकेट से सात सौ रुपये निकालकर दो बदमाश भागने लगे. उसी दौरान सामने से आ रहे पुलिस गश्ती दल को रोककर पीड़ित राजमिस्त्री ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इस संबंध में पीड़ित राजमिस्त्री जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर गांव निवासी हुलास दास की शिकायत पर नगर थाने में पकड़े गये घटना बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले में गिरफ्तार दोनों बदमाशों क्लब ग्राउंड निवासी साहिल धपरा (पिता नरेश धपरा) व नीरज मल्लिक (पिता संजय मल्लिक) को आरोपित बनाया गया है. इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार साहिल व नीरज को कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर इन दोनों आरोपितों को सेंट्रल जेल भेज दिया गया. मीडिया सेल के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने राजमिस्त्री हुलास के पास से छीने गये सात सौ रुपये बरामद भी कर लिया. बरामद रुपये को पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में भी प्रस्तुत किया. मीडिया सेल के अनुसार घटना के पूर्व रविवार सुबह राजमिस्त्री हुलास अपने घर से मजदूरी करने कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी जा रहा था. इस क्रम में ऑटो से फव्वारा चौक पर उतरने के पश्चात वह बलियाचौकी जाने के लिए गाड़ी पकड़ने बस स्टैंड पहुंचा. उसी दौरान मौका पाकर दोनों आरोपितों ने पकड़कर हुलास के पॉकेट से उक्त रुपये निकाल लिया व दौड़कर भागने लगा. इसी बीच नगर थाना गश्ती दल वहां आया, तो हुलास ने घटना की जानकारी देते हुए उनलोगों ने मदद की गुहार लगायी. उसी आधार पर नगर थाना गश्ती दल ने दोनों आरोपितों को खदेड़कर पकड़ा. घटना को लेकर हुलास की शिकायत पर नगर थाना कांड संख्या 720/24 बीएनएस की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज किया गया. हाइलाइट्स – नगर थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड में हुई घटना, आरोपितों के पास से छीने हुए रुपये बरामद – अंधरीगादर निवासी राजमिस्त्री गाड़ी पकड़ने आया था स्टैंड -कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपितों को भेजा गया जेल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है