13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच मथुरापुर हॉल्ट के पास पाथरोल थाना क्षेत्र के जेरुआ निवासी त्रिलोकी रवानी की हत्या के आरोप में दो लोगों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जसीडीह. जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच मथुरापुर हॉल्ट के पास पाथरोल थाना क्षेत्र के जेरुआ निवासी त्रिलोकी रवानी की हत्या के आरोप में दो लोगों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों आरोपी सुचित दास व शशि दास पाथरोल थाना क्षेत्र के बुढ़ीकुरा गांव के रहनेवाले हैं, जिन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, 29 मार्च 2023 को युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था. इस घटना को लेकर मृतक के चाचा भरत रवानी ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें सुचित दास, शशि दास, नवीन दास, दिनेश रवानी, बिनोद रवानी, संजय रवानी, मंहगु दास को आरोपी बनाया गया था. दर्ज मामले में कहा था कि युवक अपने चाचा मेघनाथ रवानी के साथ बाइक से सारठ के गुड़बाद गांव में रामनवमी के कार्यक्रम में शामिल होने गया था. वह कार्यक्रम देख कर घर लौट रहा था. रास्ते में उसके मोबाइल पर फोन आया था. इसके बाद वह बुढ़ीकुरा मोड़ पर बाइक से उतर गया और अपने चाचा को जाने की बात कही. इसके बाद सभी आरोपी ने मिलकर उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था. वह बुढ़ीकुरा गांव की एक लड़की से बात करता था. घटना के एक सप्ताह पूर्व में सभी आरोपी ने त्रिलोकी के साथ मारपीट भी की थी. इसे लेकर सभी आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. इस क्रम में जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी अपने घर आये हैं. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह प्रभारी तारिक अनवर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जवान के साथ पहुंचे और गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें