मधुपुर. गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतगर्त बेलियाटांड़ के खोगिया नदी पर पुल का निर्माण कर रहे संवेदक से माओवादी के नाम पर लेवी मांगने के मामले में बगोदर पुलिस ने मधुपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त मामले में पकड़े गये कैलाश सोरेन की निशानदेही पर मधुपुर के उदयपुरा व मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के फुलची में छापेमारी की. इस दौरान दौरान उदयपुरा से सुधीर यादव व फुलची से एंकर दास को पकड़कर साथ ले गयी. एंकर दास पर अलग-अलग थानों में हत्या, आर्म्स तस्करी, मिनी गन फैक्टरी के संचालन व डकैती समेत कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं. हत्या व डकैती के मामले में वह सजायाफ्ता भी है और फिलहाल जमानत पर बाहर है. गिरिडीह पुलिस मामले में फिलहाल गोपनियता बरत रही है. उल्लेखनीय है कि, पुल निर्माण करने वाले एजेंसी से माओवादी उतरी छोटानागपुर जोनल कमेटी के नाम पर 25 लाख की लेवी मांगी गयी थी. लेवी नहीं देने पर 21 अगस्त की रात को पुलिस की वर्दी में हथियार से लैस 20- 22 की संख्या में अपराधियों ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर नाइट गार्ड व मजदूरों के साथ मारपीट कर कई को घायल कर दिया था. घटना को लेकर 22 अगस्त को बगोदर थाना कांड संख्या 132- 24 दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है