सिंघवा गोलीकांड मामले में दो गिरफ्तार, एक कार जब्त

गर थाना क्षेत्र स्थित सिंघवा मुहल्ले में पिछले दिनों हुई फायरिंग मामले में नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक कार भी जब्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:19 PM

वरीय संवाददाता, देवघर.

नगर थाना क्षेत्र स्थित सिंघवा मुहल्ले में पिछले दिनों हुई फायरिंग मामले में नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक कार भी जब्त की है. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बसमता मुहल्ले के विकास यादव व अजीत कुमार यादव से पुलिस ने घंटों पूछताछ की. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदन पहाड़ चौक निवासी विशाल कुमार ने थाना में आवेदन देकर आठ नामजद व 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ज्ञात हो कि, गोलीकांड मामले में अजीत यादव, रिखिया थाना के महेशमारा खैरबारी निवासी दिनेश महथा, बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना के धर्मरायडीह मुहल्ला निवासी नीरज रवानी, सिंघवा मुहल्ला निवासी उपेंद्र पुजहर, रुपेश पुजहर, बरमसिया निवासी बिशु महथा, रिखिया थाना के रामपुर मुहल्ला निवासी चंदन यादव, सलोनाटांड़ के बरमसिया निवासी राजा चौधरी के अलावा 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version