देवघर में बालू घाटों पर अवैध वसूली करते दो गिरफ्तार, सात वाहन जब्त

देवघर : देवघर जिले में अवैध खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. इसके लिए अधिकारी औचक निरीक्षण समेत कई कदम उठा रहे हैं, ताकि बालू माफियाों पर नकेल कसा जा सके और अवैध खनन रुक सके. आज शनिवार की सुबह अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर बालू घाटों पर अवैध वसूली करते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही सात वाहनों को भी जब्त कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2020 1:00 PM

देवघर : देवघर जिले में अवैध खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. इसके लिए अधिकारी औचक निरीक्षण समेत कई कदम उठा रहे हैं, ताकि बालू माफियाों पर नकेल कसा जा सके और अवैध खनन रुक सके. आज शनिवार की सुबह अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर बालू घाटों पर अवैध वसूली करते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही सात वाहनों को भी जब्त कर लिया.

अ‍वैध खनन रोकने का प्रयास, दो धराये

देवघर जिला प्रशासन की ओर से अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. इसी क्रम में आज शनिवार को सुबह-सुबह अधिकारियों ने बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में बालू घाटों पर अवैध वसूली कर रहे और बालू माफिया को मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही सात वाहनों को भी जब्त किया गया है.

बालू घाटों पर औचक निरीक्षण

देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अवैध खनन रोकने के लिए अधिकारियों की टीम आज सुबह-सुबह बालू घाटों का औचक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सात वाहनों को जब्त किया गया है. प्रशिक्षु आईएएस समेत अन्य अधिकारियों ने अवैध बालू लदे सात वाहनों को जब्त किया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version