18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड पिस्तौल व नौ जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

मधुपुर में पुलिस ने छापेमारी कर लोडेड पिस्तौल व नौ जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

मधुपुर. बुढ़ैई थाने की पुलिस टीम ने पावरचक गांव में छापेमारी कर एक लोडेड पिस्टल और नौ जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को पकड़ा है. इनके पास से 5500 रुपये भी बरामद हुआ है. एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा ने अपने कार्यालय कक्ष में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पावरचक नवाडीह में मो शमीम अंसारी उर्फ सोनू अपने घर में हथियार लाया है. सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया. बताया कि उनके व सर्किल इंस्पेक्टर मधुपुर के नेतृत्व में बुढ़ैई थाने के पुलिस पदाधिकारी व जवान के साथ पावरचक गांव मो शमीम अंसारी के घर छापेमारी की गयी. मो. शमीम अंसारी उर्फ सोनू के पास से एक लोडेड पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस व 5500 रुपये नकद तथा नावाडीह गांव निवासी मो. फिरोज अंसारी के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों का पूर्व में फायरिंग कर दहशत फैलाने का इतिहास रहा है. गांव के जमीन विवाद में इनकी संलिप्तता है. पुराने कांडों में इनलोगों को रिमांड पर लिया जायेगा. पकड़े गये दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. उन्होंने कि पुलिस लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर भी चौकस है. लगातार क्षेत्र में अपराध व अवैध हथियार पकड़ने के लिए पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चला रही है. छापेमारी दल में बुढ़ैई थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, एएसआइ भागीरथ महतो, धीरेंद्र मिश्रा, हवलदार लोधो उरांव, हरीश हेंब्रम, मधुसूदन महतो, सिपाही अरुण प्रकाश, श्रीकांत सिंह मुंडा, अमर कुमार, बीरबल रजक व चालक जितेंद्र सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें