देवघर : छह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनलोगों को देवघर का एक युवक व भागलपुर का एक व्यक्ति ब्राउन शुगर उपलब्ध कराता है, जो घोरमारा सहित सिमरजोर व आसपास के इलाके में खपाता है.
देवघर : मोहनपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर 21 दिसंबर की दोपहर बाद 4:45 बजे घोरमारा बाजार में छापेमारी कर करीब छह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप कुमार ने अपने बयान पर उन दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज मामले में गिरफ्तार किये गये घोरमारा बाजार निवासी अभिषेक कुमार सहित रामजी कुमार के अलावा ब्राउन शुगर उपलब्ध कराने वाले देवघर के एक युवक व बिहार अंतर्गत भागलपुर के एक व्यक्ति को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि घोरमारा बाजार में ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री की उन्हें सूचना मिली थी. वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापेमारी करने पर दो लोग भागने लगे. उनलोगों को खदेड़कर पकड़ा गया, तो उनलोगों ने अपना नाम अभिषेक व रामजी बताया.
ब्राउन शुगर उपलब्ध कराने वाले आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस
तलाशी में दोनों के पास से कागज की पुड़िया में लपेटा हुआ तीन-तीन ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनलोगों को देवघर का एक युवक व भागलपुर का एक व्यक्ति ब्राउन शुगर उपलब्ध कराता है, जो घोरमारा सहित सिमरजोर व आसपास के इलाके में खपाता है. ब्राउन शुगर उपलब्ध कराने वाले उन दोनों आरोपितों का नाम भी अभिषेक व राम जी ने पुलिस को बताये हैं. मोहनपुर थाने की पुलिस अब देवघर व भागलपुर के दोनों आरोपितों की तलाश में जुटी है, जो इस इलाके में ब्राउन शुगर का खेप भेजता है. इधर, गिरफ्तार हुए दोनों आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराने के बाद जेल भेज दिया.
Also Read: खेलो इंडिया के पैरा गेम्स में देवघर के बजरंगी ने जीता कांस्य पदक