दो बाइकों में जोरदार टक्कर, दो युवक घायल
दो बाइक में सामने से टक्कर हो गयी. घटना में बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव निवासी दीनू पंडित व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रतिनिधि, जसीडीह थाना क्षेत्र के कनभटिया मोड़ में बुधवार की रात को दो बाइक में सामने से टक्कर हो गयी. घटना में बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव निवासी दीनू पंडित व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया, जहां डॉक्टर द्वारा दोनों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, घायल दीनू पंडित देवघर से बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर चांदन जा रहा था, जबकि दूसरा बाइक चालक देवघर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में उक्त स्थान पर दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गया. इससे दोनों गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ राजेश झा जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है