Deoghar News : दो बाइकों में टक्कर, इलाज कराने जा रही वृद्धा की मौत
जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन चौक के पास दो बाइकों की टक्कर में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों की रांगा गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध महिला बिरनी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया,
वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन चौक के पास दो बाइकों की टक्कर में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों की रांगा गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध महिला बिरनी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, बिरनी देवी अपने पोते बबलू के साथ बाइक पर बैठकर इलाज कराने डॉक्टर के पास जा रही थी. उसी दौरान पीछे से तेजी व लापरवाही से आ रहे दूसरे बाइक चालक ने उनलोगों की बाइक में धक्का मार दिया. इससे बिरनी देवी व उसका पोता बबलू बाइक से गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उठाकर इलाज के लिए उनलोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर ने बिरनी को मृत घोषित कर दिया. वहीं बबलू का इलाज किया जा रहा है. इधर, घटना की जानकारी जसीडीह थाने को दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार की तलाश में जुटी है.हाइलाइट्स
-जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन चौक के पास की घटना-पाेते के साथ रांगा गांव निवासी बिरनी देवी बाइक में बैठकर जा रही थी इलाज कराने, तभी दूसरी बाइक ने पीछे से मारा धक्का
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है