डिघरिया पहाड़ के पास मोड़ पर दो कार में टक्कर, कोई हताहत नहीं
जसीडीह-चकाई मुख्य पथ के डिघरिया पहाड़ के पास रविवार की शाम को दो कार की जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-चकाई मुख्य पथ के डिघरिया पहाड़ के पास रविवार की शाम को दो कार की जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दोनों कार सवार को मामूली चोट आयी है, जबकि दोनों कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं. जानकारी के अनुसार, कार (बीआर 06बीवी 3221) सवार बिहार के नवादा जिला निवासी मुन्ना कुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस अपने घर लौट र था. जबकि दूसरा कार सवार बिहार के दरभंगा जिला निवासी सचिन ठाकुर अपने परिवार के सदस्यों के साथ देवघर पूजा-अर्चना के लिए जा रहा था. इसी क्रम में उक्त स्थान पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गयी. सचिन ठाकुर का कहना है कि, दुर्घटना के बाद मुन्ना कुमार व उसके परिवार द्वारा मारपीट व गाली-गलौज की गयी है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही थाने से एसआइ राउतु होंगहंगा, एएसआइ अजित कुमार तिवारी, उमेश पांडेय जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है